प्रदेश में आज से शीतकालीन यात्रा शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचकेदारो के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकाल के साथ साथ श्रद्धालुओं को शीतकाल में भी चारों धामों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा और साथ ही यात्रा से जुड़े हुए सभी व्यवसायियों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने सभी सनातनियों से अपील करते हुए कहा, कि वह शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद लें।
शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालु में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां तीर्थ पुरोहित इसे मुख्यमंत्री की अच्छी पहल बता रहे हैं वही उनका यह भी कहना है की साल भर की यात्रा शुरू होने से समस्त श्रद्धालुओं को चारों धामों में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।