Uttarakhand Assembly Recruitment : उत्तराखंड विधानसभा में मनचाही नियुक्तियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में हल्ला मचा हुआ है। आलम ये है कि अब विधानसभा में बैकडोर और चेहतों को नौकरी देने के आरोप में कैबिनेट मंत्री और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का अपने ही क्षेत्र में विरोध बढ़ गया है।
Uttarakhand Assembly Recruitment : पुलिस ने किया अरेस्ट
विधानसभा में बैकडोर से की गई नियुक्तियों के मामले में धामी सरकार लगातार घिरती हुई नजर आ रही है। उधर उत्तराखंड जन अधिकार पार्टी के केंद्रीय नेता कनक धनाई ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा के भीतर विभिन्न पदों पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप लगाकर उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गए।
Uttarakhand Assembly Recruitment : जिसके बाद पुलिस ने जबरन उन्हें उठाते हुए चारों रास्तों में बैरिकेडिंग कर दी है। वहीं भर्ती घोटाले की CBI जांच की मांग को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी और तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता विधानसभा गेट के बाहर धरने पर बैठ गए है।
ये भी पढ़ें : विधानसभा बैकडोर भर्ती पर सीएम धामी का बड़ा एक्शन, हाईलेवल जांच के लिए स्पीकर को लिखा पत्र