Uttarakhand Budget Session : धामी सरकार ने बीते दिनों धूम धड़ाके से गैरसैंण में बजट सत्र की तारीख 7 जून घोषित की थी लेकिन अब सरकार का यही फैसला उनके लिए गले की हड़ी का फास बनता हुआ दिखाई दे रहा है। उधर अब संसदीय कार्य मंत्री व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी बजट सत्र की डेट को लेकर अब हाथ खड़े करते हुए दिखाई दे रहे है। प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि बजट सत्र को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई लेकिन जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट सत्र पर निर्णय लिया जाएगा।
Uttarakhand Budget Session : चारधाम यात्रा बनी रोड़ा!
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा पूरे रंग में रंगी हुई है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवभूमि पहुंच रहे है। ऐसे में चारधाम यात्रा के बीच सत्र को गैरसैंण में कराने को लेकर उत्तराखंड सरकार उलझन में पड़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल पहले उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 7 जून से गैरसैंण में होना था लेकिन राज्य में चल रही चारधाम यात्रा को देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बजट सत्र को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट सत्र पर निर्णय लिया जाएगा कि सत्र कहां और कब होना है।
देहरादून में हो सकता है बजट सत्र!
Uttarakhand Budget Session : माना जा रहा है कि इस बार बजट सत्र देहरादून में ही आहूत हो सकता है। प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा और पुलिस फोर्स की भारी कमी के चलते सरकार 7 जून से होने वाले बजट सत्र पर विचार करने जा रही है। लिहाजा बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री को मिली अधिकारियों की फीडबैक के बाद अब संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सत्र को लेकर विचार किया जा रहा है क्योंकि 10 जून को राज्यसभा का चुनाव भी देहरादून के विधानसभा भवन में होना है। ऐसे में सत्र के स्थान पर अभी मंथन चल रहा है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी इसके बाद विधानसभा का बजट सत्र आहूत होगा।
ये भी पढ़ें : दिव्यांग बच्चे को विमान में सवार न कराना पड़ा इंडिगो को महंगा, लगा 5 लाख का जुर्माना