Uttarakhand Election 2022 : विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। कांग्रेस पार्टी भी इसमें कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। कांग्रेस पार्टी ने मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन, उत्तराखंड सहप्रभारी दीपिका पांडे सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Uttarakhand Election 2022 : चुनावी मोड़ में आई कांग्रेस
प्रशिक्षण शिविर में बूथ को कैसे मजबूत बनाया जाए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया । कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड सह प्रभारी दीपिका पांडे ने बताया की मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम की हर विधानसभा में शुरुआत की गई है इस बार कांग्रेस हर बूथ के साथ विधानसभा सीट जीतकर डबल इंजन की सरकार को हराने का काम करेगी। मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि हर बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गौरव है। ईवीएम मशीन में क्या छेड़छाड़ हो सकती है इसको समझाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हर बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती के साथ काम करके कांग्रेस पार्टी को जिताने का काम करेगा।
ये भी पढ़ें : खटीमा में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश