Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में मिशन 2022 के लिए काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही तमाम राजनीतिक गतिविधियां भी तेज़ हो चली हैं। जहां एक तरफ पार्टियां डोर तो डोर कैंपेन कर जनता से जीत का आशीर्वाद मांग रही हैं तो वहीं आज नाम वापसी के अंतिम दिन मुख्य मुकाबले के लिए बचे प्रत्याशियों की स्थिति भी साफ हो गई हैं।
बागी दिखाएंगे अपने तेवर !
विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में आज का दिन बेहद खास रहा जहां एक तरफ 727 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए जाने के बाद 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरें हैं तो उधर प्रदेश की दोनों ही दिग्गज भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने अपनी पार्टी से नाराज़ बागियों को मनाने की जदोजहद में जुटी रही। हालांकि कांग्रेस की ये कोशिश ऋषिकेश विधानसभा सीट में देखने को मिली जब शूरवीर सिंह सजवाण को हाईकमान द्वारा मना लिया गया। उधर भाजपा ने भी डोईवाला विधानसभा सीट से अपने डैमेज कंट्रोल सौरव थपलियाल को मनाने में कामयाब यही। यही नहीं पार्टियां राजपुर, मसूरी समेत कई विधानसभाओं से भी बागियों को मनाने में कुछ हद तक कामयाब रही। लेकिन कई बागी प्रत्याशी ऐसे भी रहे जो लाख मनाने के बावजूद भी तस से मस नहीं हुए। ऐसे में अब प्रदेश में करीब 15 सीटों पर भाजपा के बागी चुनाव मैदान में हैं जबकि कांग्रेस से भी करीब 6 सीटों पर बागी प्रत्याशियों ने मैदान संभाल रखा है। वहीं अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि इन सभी बागी नेताओं के खिलाफ पार्टी कार्यवाही करते हुए बाहर का रास्ता जल्द दिखा सकती है।