Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब 4 दिन का समय शेष रह गया हैं। ऐसे में राज्य स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर के नेताओं में मिशन 2022 की जंग को जीतने के लिए होड़ मची हुई हैं। एक के बाद एक vip देवभूमि में आकर इस बढ़ती ठंड में भी सियासी तपिश बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसी तामपान को दोगुना करने के लिए अब 11 फरवरी को घनसाली में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और 12 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टिहरी दौरे पर आ रहे हैं।
टाइम कम वर्क लोड ज्यादा
मिशन 2022 की तारीख़ नजदीक आने के साथ-साथ वीआईपी दौरे भी रफ़्तार पड़ने लगे हैं। आलम ये हैं कि एक नेता उत्तराखंड से वापस जा रहे तब तक दूसरे के यहां आने का प्रोग्राम फाइनल हो जा रहा हैं।
तो वहीं अब आगामी दिनों में रक्षा मंत्री और यूपी के सीएम का देवभूमि दौरा भी फिक्स हो गया हैं। 11 फरवरी को घनसाली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे जबकि 12 फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर राजनीतिक माहौल गरमाने आ रहे हैं।