Uttarakhand Election 2024 मतदान बहिष्कार पर सीएम ने की रिपोर्ट तलब, कांग्रेस ने किया प्रहार

 

उत्तराखंड में प्रथम चरण में पांचो लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान प्रतिशत की जब जानकारी साझा की गई तो शासन प्रशासन के पांव फूल गए क्योंकि 35 से ज्यादा गांव, खत, नजरों के लोगों ने मतदान का पूर्णतः बहिष्कार कर दिया था और आपको बता दे कि इन गांव में 13000 से ज्यादा वोटर रहते हैं। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु को सभी गांव की नाराजगी की वजह तलाशने और इसका प्रभावी समाधान करने के दिशा निर्देश दिए हैं। वही कांग्रेस के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार यदि समय रहते सचेत हो जाती तो 35 से अधिक गांव के लोग जिन्होंने मतदान का बहिष्कार किया वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की नीति हमेशा से यही रही है कि जब सांप निकल जाता है तब भाजपा लकीर पीटने का काम करती है । शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि 7 साल से प्रदेश मे भाजपा की सरकार है, लेकिन ना तो सरकार जनता की सुध ले रही है और न ही सरकार ने प्रदेश में विकास के कोई काम किये है, उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहिष्कार भाजपा के कुशासन का प्रतीक है।

 

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Took oath as Rajya Sabha MP : महेंद्र भट्ट ने नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद की सदस्यता की शपथ ली

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Took oath as Rajya Sabha MP : राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद सदस्यता की शपथ ग्रहण की। राज्यसभा के सभापति व […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में