उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर भरपाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामले जहां रिकॉर्ड दर्ज कर रहे तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कुछ पाबंदियों के साथ चार्ट तैयार किया है।
प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना
उत्तराखंड में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे है। ऐसे में सरकार ने कोविड पर कुछ हद तक लगाम लगाने के लिए पाबंदियां जारी की है। मुख्य सचिव एसएस संधु की नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों सहित कई अन्य चीजों पर पाबंदी रहेंगी।
सरकार की न्यू sop
उत्तराखंड सरकार ने 16 जनवरी तक लगाई पाबंदियां
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान
16 जनवरी तक राजनीतिक रैलयों पर लगी रोक
सार्वजनिक समारोह, धरना-प्रदर्शन, स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क पर लगी रोक
आंगनबाडी केंद्र से लेकर 12वीं तक के नहीं खुलेंगे स्कूल
बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए वैक्सीनेशन की दो डोज या फिर 72 घंटे की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
समस्त सार्वजनिक समारोह (मनोरंजन/शैक्षणिक/सांस्कृतिक) गतिविधियों पर लगा ब्रेक
विवाह समारोह और शव यात्रा में वेन्यू में 50 फीसदी क्षमता के साथ व्यक्ति होंगे सम्मिलित