गैरसैंण में सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के दिए गए बयान को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। उमेश कुमार ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कहा था कि कुछ लोग सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं जिसके लिए पैसा भी इकट्ठा किया है। अब उमेश कुमार के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का कहना है कि उमेश कुमार आरोप लगाकर hit and run नहीं कर सकते । विधानसभा कोई अखाड़ा नहीं है जहां आप अपने पुराने लड़ाई झगड़े का सेटलमेंट करेंगे, उमेश कुमार को तो तथ्यों और सबूतों के आधार पर अपने आरोपों की पुष्टि करनी चाहिए थी और यह सुनिश्चित करना विधानसभा अध्यक्ष का काम है की कोई भी विधायक विधानसभा की गरिमा के साथ छेड़छाड़ ना करने पाए।
बता दें कि गैरसैंण सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा में उद्योगपति गुप्ता बंधुओं द्वारा धामी सरकार को गिराने की बात कहकर सनसनी फैला दी। उमेश कुमार के आरोप से उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है। विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा में कहा कि देहरादून के बिल्डर सतेंद्र साहनी की आत्महत्या के मामले में फंसने के बाद गुप्ता बंधु धामी सरकार को गिराने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर CM धामी ने कहा कि यह बात सदन के अंदर कही गई है, इसलिए इसकी जांच कराई जाएंगी।