Uttarakhand Weather Update :उत्तराखंड में एक ओर चुनावी माहौल है तो दूसरी और इन दिनों प्रदेश में बदले मौसम ने राजनीतिक पार्टियों के सियासी पारे को गर्म कर दिया है। जी हां देवभूमि में मौसम के चुनावी माहौल में खलल डालने से राजनीतिक पार्टियों जनता के बीच नहीं पहुंच पा रही है। दरअसल, पहाड़ी जनपदों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। बता दें कि बीते दिन पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने आज से जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही हल्द्वानी को छोड़कर जिले की सभी 5 विधानसभाओं में बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान को स्थगित कर दिया ।
Uttarakhand Weather Update : पहाड़ी क्षेत्र ढका बर्फ से
मौसम विभाग ने राज्य के कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की पूर्वानुमान है.वहीं, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित सम्पूर्ण ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार देर रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में बारिश हो रही है. इससे पूरी गंगा व यमुना घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
Uttarakhand Weather Update : पहाड़ों के रानी मसूरी ने ओढ़ी बर्फ की चादर
पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी से नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. मसूरी पहुंचे सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आसमान से गिरते बर्फ के फाहें देखकर उनका रोमांच दोगुना हो गया है. वहीं, बर्फबारी से तापमान लुढ़क गया है.