Vice President’s Visit : उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

Vice President’s Visit : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कल हरिद्वार में प्रस्तावित दौरे को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम भी किए गए हैं कल जॉली ग्रांट से लेकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय तक हाइवे पर भारी वाहनों की आवाज आई बंद रहेगी आज गढ़वाल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक के एस नाग्याल ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पुलिस बल की ब्रीफिंग की तथा सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की ।

गौतलब है कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती और स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के उपराष्ट्रपति के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे ।

गढ़वाल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक के एस नाग्याल ने बताया बताया की मामहिम उपराष्ट्रपति के कल के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा इस संबंध में विशेष पुलिस बल के अलावा स्थानीय पुलिस बल की भी तैनाती की गई है ।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और जो भी इस संबंध में वीवी आईपी लोगों की सुरक्षा के लिए नियम बनाए गए हैं उनका पूरा पालन किया जाएगा उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन के समय कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था रोकी जाएगी और भारी वाहनों का प्रवेश हाईवे पर तब तक बंद रहेगा उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज एक सुरक्षा बैठक भी की गई जिस जिसमें सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था में उनकी ड्यूटी के अनुसार मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं ।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव सुधांशु ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय महर्षि दयानंद सरस्वती की दोसो वीं जयंती और स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस के अवसर पर 23, 24 , 25 दिसंबर को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ के संबंध में आयोजित कर रहा है जिसमें देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे l प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अवश्य इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना अंग्रेजों की द्वारा बनाई गई लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति के विरोध तथा देश में एक समग्र क्रांति लाने के लिए की गई थी।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bajarang Punia Returned Padma Shri : संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने से नाराज बजरंग पूनिया ने लौटाया पदम श्री, पीएम मोदी को लिखा तीन पन्नों का लेटर

Fri Dec 22 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Bajarang Punia Returned Padma Shri :  ओलंपिक मेडलिस्ट और मशहूर पहलवान बजरंग पूनिया ने WFI के अध्यक्ष पद पर संजय सिंह के चुने जाने से नाराज होकर अपना पदम श्री पुरस्कार लौटा दिया है बजरंग पूनिया […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में