अल्मोड़ा के पण्डित जी. बी. पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान में वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान छात्रों के लिए मंथन कार्यक्रम फोटोग्राफी प्रतियोगिता और प्रकृति भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संस्थान के जैव विविधता संरक्षण-और-संवर्धन केंद्र की तरफ से बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में एक-दिवसीय प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील नौटियाल और केंद्र के प्रमुख डॉ. आई.डी. भट्ट के निर्देशन में आयोजित इस प्राकृतिक भ्रमण में 48 वैज्ञानिकों और शोध छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने शोध छात्रों को जैव विविधता, विभिन्न पादप और जंतु प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक होने और जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया गया।
Next Post
Nagar nigam dehradun : देहरादून नगर निगम ने शहर में स्ट्रीट लाइटों के रख-रखाव के लिए अनुबंधित कंपनी से मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी वापस ली
Mon Oct 7 , 2024