PNB Fault In Kanpur : उत्तरप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कानपुर में शहर के पांडु नगर की पंजाब नेशनल बैंक से बड़ी लापरवाही हुई है। शाखा में रखी हुई करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपए के नोट पानी में गल गए।
PNB Fault In Kanpur : 4 अधिकारी हुए ससपेंड
बैंक में लोग अपना पैसा जमा करने जाते है लेकिन तब क्या हो जब आपका पैसा बैंक में ही सेफ न हो और वो पैसा पानी की तरह बह जाए। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया कानपुर की पांडु नगर की pnb शाखा से। बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले बैंक में तिजोरी में जगह नहीं होने पर नोटों को एक बक्से में रखा गया। इस दौरान बक्से में बारिश का पानी चला गया और 42 लाख की करेंसी गल गई।
PNB Fault In Kanpur : इस मामले के सामने आने के बाद RBI की टीम निरीक्षण करने पहुंची और जांच शुरू की तो मामला ऊपर अधिकारियों तक जा भेजा। इतना ही नहीं विजिलेंस ने भी PNB की जांच शुरू की। उधर जांच रिपोर्ट आने के बाद PNB के बड़े अधिकारियों ने पांडु नगर ब्रांच के 4 अधिकारियों को ससपेंड कर दिया।
ये भी पढ़ें : Playboy जॉब्स के पोस्टर पर मचा बवाल, जांच में जुटी पुलिस