Bus fell in ramgarh देहरादून शिमला बाईपास मार्ग पर रामगढ़ में उस समय चीख पुकार मच गई जब पचास से अधिक यात्रियों को लेकर आ रही हिमाचल रोडवेज की बस बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई बस जैसे ही नाले में बहने लगी लोगो की सांसे गले में अटक गई गनीमत यह रही कि बस नाले के किनारे में अटक गई नही तो पचास से अधिक लोग नाले के तेज बहाव में बह जाते ओर अपनी जान से हाथ धो बैठते बस जैसे ही किनारे पर अटकी लोगो ने बस के शीशों को तोड़कर कूदकर अपनी जान बचाई कुछ लोग तो बस की छत से ही नदी में कूदते दिखाई दिए मौत का डर लोगो के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था किनारे पर खड़े लोगो ने बस में सवार यात्रियों की जान बचाने में जी जान लगा दी अगर बस एक मीटर और सरक जाती तो पचास लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते इस पूरी घटना में चालक की लापरवाही भी सामने आई है चालक ने उफान पर आए नाले को देखते हुए भी बस को उफनते नाले में ले गया जबकि प्रदेश सरकार ने चेतावनी जारी की है कि किसी भी नाले गदेरें काजवे में वाहन ना उतारें। आपको बता दें कि देहरादून शिमला बाईपास पर दर्जनों बरसाती नाले पड़ते है जो बरसात के दिनो मे उफान पर रहते है हर साल यह बरसाती नाले इंसानी जिंदगी लीलते है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन सतर्कता नही बरत रहा है।
Next Post
Ganga Water Increase भारी बारिश के कारण भीमगोडा बैराज पर बड़ा गंगा का जलस्तर, अलर्ट पर बाढ़ चौकियां
Sun Jul 9 , 2023