CM Dhami Ayodhya Daura : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय अयोध्यानगरी के दौरे पर रहेंगे जहां वह रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के साथ ही दिल्ली सेवा धाम के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
CM Dhami Ayodhya Daura : अयोध्यानगरी के दर पर पहुंचेंगे सीएम
सीएम धामी आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे जहां वह दिल्ली सेवा धाम अयोध्या द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही हनुमान गढ़ी और रामलला दर्शन में शामिल होंगे। अयोध्या दौरे को लेकर सीएम धामी का कहना है कि ये संजोग है जो उन्हें अयोध्या जाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारी आत्मा में बसते है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या दौरे के दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और साथ ही हनुमान गढ़ी और रामलला दर्शन में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Latest News