Cm Dhami Played Holi चंपावत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम ने गले में ढोलकी डालकर बजाई और महिलाओं के साथ खड़ी होली गीत पर जमकर थिरके। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि कुमाऊं की खड़ी होली पूरे देश में प्रसिद्ध है जिसका संवर्धन ऑन संरक्षण करना जरुरी है। सीएम ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा भी किया। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत दौरे पर रहे जहां उन्होंने लोहाघाट में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम ने होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और समारोह में होल्यारों के साथ जमकर थिरके। सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया। इस दौरान सीएम धामी ने सभी को एकता और उल्लास के इस त्यौहार की शुभकामनाएं दी और 2024 में पुनः प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
Next Post
loksabha election 2024 : बीजेपी ने फूंका चुनावी शंखनाद, त्रिवेंद्र और अजय टम्टा ने किया नामांकन
Fri Mar 22 , 2024