Congress Raised Pm Dress Question : पीएम मोदी की ड्रेस पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अशुभ और आपत्तिजनक दिया करार

Congress Raised Pm Dress Question : जहां एक तरफ देवभूमि की धरती पर नमो की गूंज सुनाई दे रही है। तो वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ और बद्रीनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। खासकर की पीएम मोदी की ड्रेस कांग्रेस की आंखों में चढ़ गई है और उन्होंने पीएम पर जुबानी हमले बोलने शुरू कर दिए है।

 

Congress Raised Pm Dress Question

Congress Raised Pm Dress Question : सीएम के पद का नहीं हुआ ख्याल

पीएम मोदी जब भी उत्तराखंड य अन्य किसी राज्य में जाते है तो उनकी पोशाक सबसे ज्यादा हाईलाइट होती है। अक्सर पीएम की ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है। ऐसा ही कुछ नजारा आज भी देखने को मिला जब बाबा केदार के दार पर पीएम ने आशीर्वाद लिया। केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के दौरान पीएम मोदी पारंपरिक हिमाचल परिधान चोला डेरा में नजर आए। पीएम मोदी की ये हिमाचली ड्रेस चारों ओर ट्रेंड करने लगी। लेकिन अब पीएम मोदी की इस ड्रेस पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े किए है। कांग्रेस का आरोप है कि ड्रेस पर स्वस्तिक का निशान पीठ पर है जो कि अशुभ और आपत्तिजनक है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि पीएम मोदी की ड्रेस से लग रहा है कि वह वेद पुराण ही बदल देंगे। Congress Raised Pm Dress Question

Congress Raised Pm Dress Question

Congress Raised Pm Dress Question : वहीं पीएम के दौरे के समय एक वाक्य ऐसा भी हुआ जिसपर भी कांग्रेस की निगाहें पड़ी और वह थी सीएम को खड़ा देखना। बताया जा रहा है कि जब केदारनाथ में पीएम मोदी पुनर्निर्माण में जुटे श्रमिकों के साथ कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे थे तो सी बीच सीएम धामी खड़े दिखाए दे रहे है। जिसके बाद भी कांग्रेस का रियेक्शन आया है और उन्होंने कहा है कि सीएम के पद और प्रतिष्ठा का भी ख्याल नहीं रखा गया और न ही सीएम को किसी ने कुर्सी दी। बता दें कि पीएम मोदी जब आज केदारनाथ दौरे पर थे उस समय जो पोशाक उन्होंने पहनी हुई थी वह हिमाचल प्रदेश की थी। जिसे चंबा की एक महिला ने बनाया था और पीएम को ये परिधान गिफ्ट किया था। इस ड्रेस पर स्वास्तिक का निशान पीठ पर है जिसपर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है।

Congress Raised Pm Dress Question

ये भी पढ़ेंबाबा केदार के दर पर पीएम मोदी, ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे का किया शिलान्यास

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Landslide In Chamoli : मातम में बदली दीवाली की खुशियां, लैंडस्लाइड होने से एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

Sat Oct 22 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Landslide In Chamoli : उत्तराखंड से मानसून भले ही चला गया हो लेकिन प्राकृतिक आपदाओं का दौर अभी भी जारी है। कुछ ऐसा ही हुआ चमोली के थराली में भी। जहां लैंडस्लाइड होने से एक ही […]
Landslide In Chamoli

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में