Meeting On Joshimath Issue : जोशीमठ में लगातार हो रहे भू धंसाव ने शासन से लेकर प्रशासन तक की चिंताएं बढ़ा दी है। मामले को लेकर सूबे के मुख्य निगरानी बनाए हुए है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हाई लेवल मीटिंग हुई। इस बैठक में सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों से जोशीमठ की स्थितियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को हर महीने ₹4000 देने के निर्देश दिए है।
Meeting On Joshimath Issue : स्थितियों का लेंगे जायजा
जोशीमठ में भू धंसाव से स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है। आलम यह है कि 700 से अधिक घरों में दरारें पड़ गई है तो कई घर बदहाली के आंसू रो रहे है। इतना ही नहीं अब कई जगहों पर पानी के जल स्रोत फटने से स्थानियों पर आपदा का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा स्थाई पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश दिए है ताकि जोशीमठ शहर के लोगों को वहां पर शिफ्ट किया जा सके।
Meeting On Joshimath Issue : सीएम धामी का कहना है कि जोशीमठ में सेक्टर और जोनल वार योजना बनाई जाए और तत्काल डेंजर जोन को खाली करवाया जाए ताकि अनहोनी घटना ना हो सके। इतना ही नहीं सीएम धामी ने जोशीमठ में अविलंब कंट्रोल रूम भी स्थापित करने के निर्देश दिए है। बता दें कि जोशीमठ की स्थितियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7 जनवरी को जोशीमठ जाएंगे और स्थितियों का धरातल पर निरीक्षण करेंगे।