Cars Bought For Cabinet Minister : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों, डीजीपी , मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव की लॉटरी निकलने वाली है। वित्त विभाग ने परिवहन विभाग की संशोधित वाहन खरीद नीति को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब इन लोगों के लिए 25 लाख कीमत तक की कार खरीदी जाएगी।
Cars Bought For Cabinet Minister : कैबिनेट में प्रस्ताव आने की तैयारी
प्रदेशभर के तमाम सरकारी महकमों में वाहनों की खरीद को लेकर उम्मीद जगी है। परिवहन विभाग की संशोधित वाहन खरीद नीति पर वित्त विभाग ने हरी झंडी दी है जिसके बाद अब प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों, डीजेपी के साथ ही मुख्य सचिव के लिए 25 लाख कीमत की कार खरीदी जाएगी। बता दें कि नीति न होने के चलते प्रदेश में 1500 सरकारी वाहन खरीद की प्रक्रिया लटकी हुई है और प्रदेश में अब तक 2016 की वाहन खरीद नीति की चल रही है जिसमें वाहनों की कीमत काफी कम है।
Cars Bought For Cabinet Minister : ऐसे में इस बार विभाग ने 5 श्रेणियां बनाते बनाई है जिसमें ए श्रेणी में कैबिनेट मंत्री, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव आदि के लिए वाहन की कीमत की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख तय की गई है। बताया जा रहा है 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस नीति के आने की संभावना है।