उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की जमकर सराहना की है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी हर चुनौतियों पर खरे उतरते रहे हैं। हाल ही में कांवड़ यात्रा को बेहतर रूप मे संचालित किया गया। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच कांवड़िये जल लेकर गए और व्यवस्था भी सुचारु रूप से चलती रही। वहीं केदारनाथ में आई आपदा में भी बेहतर प्रबंधन किया गया। सभी यात्रियों को कुशलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। उन्होंने कहा कि बड़ी आपदा के बावजूद कोई जन हानि नहीं हुई। वही पीएम मोदी ने भी समय पर हेलिकॉप्टर और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जिससे आपदा से निपटने में मदद मिली। इस दौरान दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर होमवर्क पूरा हो गया है, शीर्ष नेतृत्व की हरी झंडी के बाद जल्द इस संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी।
Next Post
Govt Officer Rape:सरकारी कर्मचारी ने की हदें पार, मासूम बच्ची और बकरी को बनाया हवस का शिकार
Tue Aug 13 , 2024