G20 Program In Ramnagar रामनगर में होने जा रही g20 समिट की बैठक को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर चल रही है और प्रशासन सौंदर्यकरण का काम युद्धस्तर पर कर रहा है। तो वहीं सड़क के बीचों बीच फूलों और गमलों की चोरी करने से चोर बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
प्रशासन की तैयारी
जी-20 की बैठक में कई देशों के मेहमान शामिल होंगे। ऐसे में विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क के डिवाइडर में रंग बिरंगे फूलों से सजावट की गई है लेकिन चोरों ने इन फूलों के पौधों की ही चोरी कर दी। इतना ही नहीं चोरों ने सड़क किनारे लगाए गए सोलर पैनल पर भी हाथ साफ कर दिया। उधर मामले का संज्ञान लेते हैं उधम सिंह नगर डीएम ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।