भगवान तुंगनाथ जी की उत्सव डोली आज चोपता से भनकुन पहुंची। उत्सव डोली आज तथा कल 6 नवंबर को भी भनकुन में प्रवास करेगी। 7 नवंबर को पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। इसी के साथ मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो जायेंगी। उल्लेखनीय है कि तुंगनाथ मंदिर के कपाट बीते 4 नवंबर सोमवार दोपहर को बंद हुए। तुंगनाथ जी की उत्सव डोली ने कल चोपता में प्रवास किया।
Next Post
Bjp Star Leader:केदारनाथ उपचुनाव के लिए कार्यक्रमों को धार देने में जुटी भाजपा, मैदान में उतरेगी स्टार प्रचारकों की फौज
Wed Nov 6 , 2024