Dhirendra Shashtri On Sai Baba बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन धीरेंद्र शास्त्री का नाम नए विवादों से जुड़ रहा है। ऐसे में अब शिरडी के साईं बाबा के बारे में विवादित बयान देकर एक बार फिर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री मुश्किलों में फंस गए हैं।
भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़
अपने विवादित बयान से चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज हुआ है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट की युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने शिकायत दर्ज कराई है। युवा सेना ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा शिरडी के साईं बाबा के भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सख्त कानून कार्यवाही की जानी चाहिए। बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शिरडी के साईं बाबा पर विवादित बयान दिया था। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि साईं बाबा संत भी हो सकते हैं और फकीर भी लेकिन भगवान नहीं हो सकते और साईं बाबा को भगवान का पद नहीं दि।या उन्होंने कहा कि लोमड़ी की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता।