Andrija Manjri Highprofile देश के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगा रखा है ये हाईप्रोफाइल मामला इन दिनों काफी सुर्खियां में है। अद्रीजा मंजरी सिंह के पति अर्केश नारायण सिंह देव ओडिशा के बलांगीर राजपरिवार से हैं। इनका घर देहरादून में भी है, जहां महिला ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है पीड़िता अद्रीजा मंजरी सिंह ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को शिकायती पत्र दिया था . डीजीपी ने पूरे मामले की जांच एसएसपी देहरादून को दी है. . इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है.. लेकिन
अद्रीजा मंजरी सिंह का आरोप था कि राजपुर पुलिस से उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उन्होंने मुलाकात करी..
और मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे… साथ ही देहरादून Ssp दलीप कुवर को पीड़िता का पक्ष सुनने व कार्रवाई के निर्देश दिए थे…
जिसके चलते आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी देहरादून के एसएसपी दलीप कुंवर के पास. पहुंची.. और लगभग डेढ़ घंटे तक उनकी बातचीत एसएसपी दलीप कुंवर से हुई..
जब अद्रीजा मंजरी एसएसपी कैंप ऑफिस से बाहर आई तो. उन्होंने बताया कि… मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहती हूँ … उन्होंने पूरे मामले का संज्ञान लिया.. और उनके सज्ञान लेने के बाद एसएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी . और वे अब पुलिस कार्यप्रणाली से पूरी तरह से संतुष्ट है …
वहीं देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर ने बताया कि उनके पास महिला आई थी…. हमने उनकी पूरी बात को सुना हे.. आज पूरे प्रकरण पर … उनको विश्वास दिलाया कि निष्पक्ष जांच होगी….