Drunk Man : धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी पैदल मार्ग से मां मनसा देवी मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों को दोपहिया वाहन स्कूटी से मंदिर तक ले जाने के लिए जहां एक और भारी भरकम किराया वसूला जाता है वही उनके जीवन के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है।
Drunk Man : पूछे जाने पर युवक नहीं दे पाया सही से जवाब
ऐसा ही एक नजारा आज उस वक्त देखने को मिला जब मनसा देवी पैदल मार्ग पर एक युवक बियर के नशे में घूमता हुआ यात्रियों को बैठाने का प्रयास कर रहा था युवक की स्कूटी में बकायदा बियर की कैन सजी थी, जिस वक्त युवक से पूछा गया कोई जवाब नहीं दे पाया और मौके से भागता नजर आया।
Drunk Man : आपको बताते चलें कि नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा दुपहिया वाहनों से मनसा देवी मंदिर ताकि यात्रियों को पहुंचाने का कार्य करने वाले ऐसे कई युवकों के खिलाफ पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद अभी तक इन दुपहिया वाहन चालकों पर अंकुश नहीं लग सका है.
यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ अभी तक बदस्तूर जारी है और आज जो नजारा देखने को मिला वह अपने आप में हैरान करने वाला था की दिन के उजाले में ही बीयर के नशे में धुत होकर यात्रियों को मनसा देवी पैदल मार्ग से लाने वाले जाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है।
Drunk Man : ऑपरेशन मर्यादा के लिए नियमों का हो रहा उल्लंघन
ऐसे में यह दुपहिया वाहन चालक जहां एक और पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन मर्यादा के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं वही धर्म नगरी हरिद्वार की आस्था को भी धूमिल करने का काम कर रहे हैं।