हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार तेज कर दिया है ऐसे में उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक पुष्कर सिंह धामी आज हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम के हरियाणा दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि उत्तराखंड में सीएम के कड़े फैसले और उनकी कार्यशैली के तहत उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है यह प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री की लगातार दूसरे प्रदेशों में डिमांड बढ़ रही है और बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में वह पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे है।