Satpal Maharaj Fashion : एक अच्छे कपड़े पहनना ये किसी के व्यक्तिव को दर्शाने के लिए काफी होता है। बिना परफेक्ट कपड़े के बॉड़ी मिसमैच सी नज़र आती है लेकिन एक परफेक्ट प्रसनेल्टी के लिए बेस्ट कपड़ों का चुनना जरूरी है। कुछ ऐसा ही करते हैं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी। जिनका फैशन देख हर कोई उनका फैन बनने को मजबूर हो जाता है। अखिर हो भी क्यों नहीं उनके स्टाइल ने अच्छे खासे लोगों को पीछे छोड़ दिया है।
सतपाल महाराज का यूनीक स्टाइल
वैसे तो कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपनी कार्रवाई और अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए जाने जाते है लेकिन आजकल वह अपने फैशन को लेकर भी काफी सुर्खियां बटौरते हुए नज़र आ रहे है। दरअसल कैबिनेट मंत्री के साथ—साथ सतपाल महाराज धर्म गुरू भी है जिनके देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लाखों भक्त हैं। पूरी कैबिनेट में शायद सतपाल महाराज ही सबसे ज्यादा चर्चित चेहरे होंगे जिनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है।
ऐसे में महाराज एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गए है। बता दें कि नोएडा में आयोजित साउथ एशियाई लीडिंग ट्रैवल शो में सतपाल महाराज ने एक ड्रेस पहनकर अपनी फैन फॉलोइंग को दोगुना कर दिया है। इस स्टाइल में वह बेहद अलग और फैशनेबल नज़र आ रहे है। इस कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने कुर्ते के ऊपर जैकेट पहनी है जिसमें कई फिल्मों के पोस्टर लगे हुए है। इतना ही नहीं उस जैकेट में नागिन, खून भरी मांग, शोले, सीता गीता, सिंघम और अनेक फिल्मों के फ्रंट फोटो के साथ फिल्मों के नाम भी छपे हुए है। तस्वीरों के बाहर आने के बाद सतपाल महाराज फिर से वायरल हो गए है।