Case Like Jyoti Maurya : एसडीएम ज्योति मौर्य के बाद प्रोफेसर पत्नी भूली पति को, पीएचडी करवाने के बाद आरोप लगाकर काटने लगी कन्नी

Case Like Jyoti Maurya

Case Like Jyoti Maurya : प्रयागराज में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के आपसी विवाद से आप सब परिचित ही हैं अब ठीक ऐसा ही मामला हल्द्वानी में देखने को मिला है।

Case Like  Jyoti Maurya : नितिन जैन ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में बैठा एक शख्स खुद को पत्नी द्वारा सताए जाने की बात कहकर रूआंसा हो जाता है उसका गला भर आता है। दरअसल इस शख्स का नाम है नितिन जैन जो कि हरिद्वार का रहने वाला है। नितिन ने बताया कि उनकी पत्नी सुरभि गुप्ता हैं जो कि इस वक्त हल्द्वानी के गौलापार स्थित राजकीय महाविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात हैं और उनकी पत्नी न तो उनको तलाक ही दे रही है न उनके साथ रहने को राजी हैं.

पत्नी को पढ़ाई के लिए हर संभव मदद की- नितिन

पेशे से व्यवसायी नितिन की आंखे भर आती हैं और वह बताते हैं कि पत्नी को पढ़ाई के लिए हरसंभव मदद की करीब 6 लाख की राशि भी खर्च की और उनकी शादी भी 2014 में रजिस्टर्ड है उसके बाद जब पत्नी प्रोफेसर बन गई तो वह उनसे लड़ने झगड़ने लगी और अलग रहने के लिए दबाव डालने लगी।

साल 2018 से चल रहा तलाक का केस

नितिन ने अपनी पत्नी पर तमाम आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि पत्नी को एक फ्लैट भी दिलवाया जहां वह साथ रह रहे थे लेकिन फ्लैट पत्नी के नाम से लिया था तो पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया। उनका कहना है कि हम दोनों की एक पुत्री भी है। वर्ष 2018 से उनका तलाक का केस भी चल रहा है। केस दर्ज होने के बाद हर माह वह सुरभि को कोर्ट के आदेश पर खर्चे के लिए 25 हजार प्रति माह भी देते आए हैं। लेकिन दो साल तक खर्च देने के बाद जब पत्नी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई तो उन्होंने यह खर्चा देना बंद कर दिया अब पत्नी ने नया वाद दाखिल कर दस लाख रिकवरी का केस डाला है,

बच्चे से भी नहीं  मिलवाने का लगाया आरोप

नितिन का आरोप है कि उनकी पत्नी थाने-पुलिस चौकी में गलत शिकायत करती है और उन्हें उनकी बच्ची से भी मिलवाने से मना कर देती है। वहीं नितिन ने पत्नी की पीएचडी और नौकरी पाने के तरीके पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि अपने कागजातों में सुरभि ने मेडिकल सर्टिफिकेट सहित तमाम अन्य दस्तावेज पेश नहीं किए हैं, उनकी मूल तैनाती रुद्रप्रयाग में थी लेकिन किसी तरह अधिकारियों से मिलीभगत के चलते उसने दुर्गम से सुगम में अपनी तैनाती करवा ली।

वहीं पत्नी के अन्य एक व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चलने की बात भी कही है… नितिन के साथ धरने पर छात्रसंघ के पूर्व और नए पदाधिकारी शामिल रहे। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी हमारी सुरभि से बात नहीं हो पाई है उनका पक्ष जैसे ही सामने आता है हम इस पूरे मामले को आपके सामने रखेंगे तब तक के लिए देखते रहिए

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM Dhami In Action : भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीएम धामी का प्रहार, फाइल तलब

Sat Aug 5 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it CM Dhami In Action : प्रदेश में भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारी पर गंभीर होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान देते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और सभी को देवभूमि से एक […]
Cm Dhami On Delhi Tour

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में