CM Dhami In Action : प्रदेश में भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारी पर गंभीर होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान देते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और सभी को देवभूमि से एक अलग ही उम्मीद है।
CM Dhami In Action :देवभूमि की वजह से लोग यहां पर पारदर्शिता चाहते हैं
उन्होंने कहा कि देवभूमि की वजह से लोग यहां पर पारदर्शिता चाहते हैं एक अलग संस्कृति चाहते हैं, उन्होंने आगे कहा कि हम इसी संस्कृति को बढ़ा रहे हैं और जो भी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाएगा उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी, और पहले जो भी मामले सरकार के समक्ष आए हैं उन पर कार्रवाई की जा चुकी है।