Amit Shah Hold Meeting : मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक इस महीने में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में होगी। इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में उत्तराखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री 17 एजेंडे पर मंथन करेंगे।
17 एजेंडे पर होगा मंथन
बता दें कि बैठक में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में होनी है जो कि राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इस बैठक होने के उपरांत देश के विकास की भी बात होगी जिसका लाभ लोगों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें : पीएम के जन्मदिन पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस, यूथ कांग्रेस ने पकोड़े तल करा विरोध प्रदर्शन