Candle March In Uttarakhand : उत्तराखंड में चर्चित अंकित हत्याकांड को 1 वर्ष पूरा हो गया है, इसी कड़ी में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक जन संगठनों ने राजधानी देहरादून में कैंडल मार्च निकालकर अंकिता को न्याय दिए जाने की मांग उठाई है।सभी जन संगठन परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए, और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व सैनिक, उत्तराखंड महिला मंच, राज्य आंदोलनकारी मंच, सुराज सेवा दल, उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के नेता व उत्तराखंड बेरोजगार संघ जैसे कई संगठन शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पहुंचे जन संगठनों से जुड़े लोगों ने परेड ग्राउंड से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया
कैंडल मार्च निकाल अंकिता को दी श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए जमकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। यूकेडी नेत्री मीनाक्षी घिल्डियाल का कहना है कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार से अपेक्षा थी कि सरकार इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएगी लेकिन को 1 साल बीतने के बावजूद अंकिता को न्याय नहीं मिल पाया है। वहीँ कांग्रेस नेत्री सुजाता पॉल का कहना है कि 1 साल बीतने के बाद भी अंकिता के मां-बाप अपनी बेटी के न्याय के लिए भटक रहे, उन्होंने कहा कि जब तक पहाड़ की बेटी को नहीं मिलता है तब तक इसी तरह प्रदेश भर में जन आंदोलन चलाते रहेंगे। वही परेड ग्राउंड में कैंडल मार्च में शामिल हुई अंकिता की मां के आंसू अंकिता की याद में छलक पड़े, उन्होंने सवाल उठाया कि मेरी बेटी को न्याय क्यों नहीं मिल पा रहा है, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब सरकार इस कांड में लिप्त वीआईपी नाम उजागर करेगी
ये भी पढ़ें : एमपी-राजस्थान के दौरे पर सीएम धामी, बीजेपी के लिए फूकेंगे चुनावी बिगुल