Congress on Madarsa : उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले मदरसों पर रार छिड़ गई है। दअरसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर की मदरसों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी मदरसे में अनैतिक कार्य मिलें,वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए
समुदाय को न करें बदनाम
वहीं कांग्रेस ने इस मामले में सवाल खड़े किए हैं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि सरकार अनैतिक कार्य करने वाले मदरसों पर कार्रवाई करे लेकिन इस की आड में पूरे समुदाय को बदनाम नहीं करना चाहिए बता दें कि सीएम धामी ने नैनीताल के वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिए हैं जिसपर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं