Harish Rawat on Population : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जाति आधारित जनगणना को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि 2021 में जनगणना हो जानी चाहिए थी, लेकिन वर्तमान सरकार उसे टालती रही। उनकी मांग है की जाति आधारित जनगणना शीघ्र कराई जानी चाहिए। अगर उनकी सरकार आती है तो 2024 में यह उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह इसलिए जरूरी है जिससे मालूम पड़े कि उन जातियों के लिए क्या किया जाना शेष है। वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि कांग्रेस की चमक फीकी पड़ चुकी है वहीं जातिय जनगणना पर सुनीता विद्यार्थी ने कहा कांग्रेस जातिय जनगणना के नाम पर समाज को सिर्फ बाटने का काम कर रही है।