तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट के बाद अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने भोग और प्रसाद की गुणवत्ता पर सख्त नजर रखने का फैसला किया है। बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों में भोग प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता और गरिमा बनाए रखने के लिए समय-समय पर जांच की जाएगी। भोग-प्रसाद की खाद्य सामग्री को दान एवं क्रय करने के लिए एसओपी भी तैयार की जाएगी। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने स्वच्छता को लेकर कसरत शुरू का दी है। इसको लेकर बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के अलावा बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों में भोग प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता व गरिमा पूर्ववत की तरह बने रहे इसके लिए समय-समय पर मंदिरों में लगने वाले भोग व प्रसाद की गुणवत्ता पर सतर्क नजर रखी जाएगी उन्होंने कहा प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर फूड सेफ्टी के अधिकारियों को साथ बैठक की गई है प्रसाद की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ओर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए यसओपी भी जारी की गई है
Next Post
Gangotri dham : 2 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट
Fri Oct 11 , 2024