CM Dhami in Chennai : उत्तराखंड की धामी सरकार इन्वेस्टर समिट को लेकर पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। सूबे के मुखिया खुद इन्वेस्टर समिट की कमान संभाले हुए है और कई देशों में रोड शो कर रहे है। लंदन दुबई समेत कई जगहों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चेन्नेई में रोड शो कर रहे है। इस दौरान सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुण भी शामिल हुए।
सीएम धामी का कहना है कि सरकार ने सांस्कृतिक प्राकृतिक और अध्यात्मिक सुंदरतरा को बचाए रखते हुए प्रदेश के विकास का मार्ग चुना। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को प्रमोट करने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे है। इतना ही नहीं सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नितियां भी बनाई है। बता दें कि सीएम धामी ने आज सुबह चेन्नई के पार्थसारथी मंदिर में भी पूजा की। इसके बाद उन्होंने रोड शो कर उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया।