Harish rawat attack on BJP :भाजपा द्वारा चुनाव मैदान में उतारे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की भाजपा का अपने जमीनी कार्यकर्ताओं से विश्वास उठ गया है। यही वजह है कि दो जमीनी कार्यकर्ता जो भाजपा से जुड़े हुए है रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा गया है और उनके लिए एक आयातित और दूसरा जिनको भाजपा ने खुद ही किनारे कर दिया था बड़े दायित्व को निभाने लायक नहीं समझा था उनको उम्मीदवार बनाया है ।
हरीश रावत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भरष्टाचारियों को देखने का जो चश्मा है इसकी बानगी महाराष्ट्र ने देखी गई है उन्होंने जिन अजीत पंवार एंड कंपनी को महाभ्रष्ट महा पापी महाराष्ट्र का लुटेरा बताया था और दो दिन बाद जब ईडी उनके घर के दरवाजे पर पहुंची तो एनसीपी को तोड़ करके अलग एनसीपी बना ली और वह उपमुख्यमंत्री हो गए और पाक साफ हो गए मोदी जी की लॉन्ड्री में धुलने के बाद हर भ्रष्टाचारी पाक साफ हो जाता है।