प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार को तेज कर दिया है। रेखा आर्या ने आज क्षेत्र के अगस्त्य मुनि नगर मंडल के अंतर्गत कमसाल, जागोठ, मालखी, मणगूह, भटवाड़ी, रूमसी, भौंसाल और चमेली गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर, अपनी पार्टी की उम्मीदवार आशा नौटियाल के लिए वोट मांगे। हमेशा की तरह अपने भाषणों में रेखा आर्या मुखर नज़र आईं और उन्होंने जमकर कांग्रेस पर हमले किए।
कांग्रेस पार्टी को सनातन विरोधी पार्टी बताते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जनता कांग्रेस के अधर्म को देख रही है और इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कुलदीप रावत का ज़िक्र करते हुए कहा कि हार को सामने देख कांग्रेस बौखला गई है और अब झूठ प्रपंच रच जनता को बरगलाने का नाकाम प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुलदीप रावत भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की कोई कुटिल चाल कामयाब हो नहीं पाएगी।