HELI SEVA : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए हेली सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। आज सचिवालय में हुई नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के स्तर पर इसके लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता है, उसका पूरा प्रस्ताव बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने देहरादून के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम करने की जरूरत पर जोर दिया।
HELI SEVA : हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार कर उसे मजबूती देना आवश्यक
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड की सफलता के लिए हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार कर उसे मजबूती देना आवश्यक है। बैठक में कुमांऊ मण्डल क्षेत्र में हेलीकॉप्टर में तेल भरने के लिए एक फ्यूल पम्प और तेल के बैरल का परिवहन करने के लिए वाहन खरीदने का अनुमोदन दिया गया।