केदारनाथ आपदा के आज सातवें दिन मौसम खराब होने के कारण राहत बचाव के कार्य प्रभावित हो गए हैं। केदार घाटी में सुबह से ही लगातार बारिश और कोहरे के कारण हैली सेवाओं ने भी अपनी उड़ाने नहीं भरी, जबकि सोनप्रयाग में भारतीय सेना द्वारा बनाई गई अस्थाई पुलिया भी कल रात मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से बह गई। ऐसे में आज पैदल रेस्क्यू का कार्य भी नहीं हो पाया है। केदारनाथ धाम में 50 से अधिक तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारी, घोड़े खच्चर संचालक मौजूद है। केदारनाथ के पैदल रास्तों में एसडीआरएफ डीडीआरएफ पुलिस की सर्चिंग टीमें काम कर रही है। आपदा में लापता लोगों की निरंतर ढूंढ खोज की जा रही है। अब तक 12 हजार 500 तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
Next Post
MDDA is building a water park: देहरादून में भूजल रिचार्ज के लिए तीन वॉटर पार्क बना रहा एम.डी.डी.ए
Wed Aug 7 , 2024