मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर रहे जहां उन्होंने गोल्जूय मंदिर में भगवान गोलू देव का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। इस दौरान सीएम ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। लोगों ने सीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी जिसका निस्तारण करने का आश्वासन सीएम धामी ने उन्हें दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं समस्याओें के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह बात सुनिश्चित कर लें कि आमजन को अपनी समस्याओं को लेकर बेवजह भटकना न पड़े। जनता की सेवा ही हम सभी का प्रथम कर्तव्य है। सरलीकरण, समाधान निस्तारण राज्य सरकार का मूल मंत्र है*, जिसका आभास जन-जन को होना चाहिए।