चम्पावत जिले के मरीजों को अब सिटी स्कैन के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अस्पताल चंपावत में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। सीएम धामी ने चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 5 करोड़ 18 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि से स्थापित सिटी स्कैन मशीन का दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना, एवं जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही मरीजों को बेहतर से बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएम धामी का कहना है की आदर्श जनपद बनने की ओर जिला चंपावत दिन दोगुनी रात चौगुनी रफ्तार से आगे बड़ रहा है। जनपद में विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जनपद में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा से जहां एक ओर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी वही आदर्श जनपद चंपावत की परिकल्पना भी एक कदम और अग्रसित होगी।