Conflict Between BJP And Congress : उत्तराखंड में जहां एक तरफ ठंड ने दस्तक दे दी है तों वहीं सियासी पारा चढ़ने लगा है। ऐसे में सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने हल्द्वानी में कांग्रेस की रैली को परमिशन न देकर बढ़ती तपिश में घी डालने का काम किया है। जिसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अगुवाई में 1 घंटे का मौन उपवास रखा।
Conflict Between BJP And Congress : कांग्रेसी बैठें मौन उपवास पर
उत्तराखंड में नेताओं के दौरे से लेकर जनता को लुभाने के लिए मंच सजने लगे हैं। तो वहीं उत्तराखंड भाजपा ने हल्द्वानी में कांग्रेस का विजय संकल्प शंखनाद कार्यक्रम को अनुमति न देकर कांग्रेस का मजा किरकिरा कर दिया है। तो वहीं कांग्रेस द्वारा लाख कोशिशों के बावजूद भी सरकार की अनुमति न मिलने पर कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया। गुस्साएं कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अगुवाई में कांग्रेस भवन में 1 घंटे के मौन उपवास पर बैठे। इस दौरान कांग्रसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम की रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर राजनीतिक दल को अपना कार्यक्रम करने से रोक रही है जबकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हल्द्वानी में ही उसी स्थान से 100 मीटर की दूरी पर तय किया गया। बता दें कि हल्द्वानी में आज कांग्रेस की विजय शंखनाद रैली का आयोजन होना था लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी परमिशन नहीं मिलने के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता आज मौन उपवास पर बैठे।
Conflict Between BJP And Congress
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करने 15 नवंबर को आ रहे हैं जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश