Congress on MOU Sign : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विदेश की धरती से वापस लौट आए हैं, लंदन से भारत लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 12000 करोड रुपए के MOU साइन किए जाने की जानकारी दी। उनका कहना है कि निवेश से उत्तराखंड राज्य को हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा, उनके दौरे से भाजपा उत्साहित है, भाजपा ने जगह-जगह उनके स्वागत किया है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दौरे पर निशाना साधा है।
कुछ नजर नहीं आया
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यदि उत्तराखंड की धरती पर निवेश आता है तो यह खुशी की बात है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि 2018 में उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ था, और उसे समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तब सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ के MOU साइन होने का दावा किया था, लेकिन निवेश उत्तराखंड में कहीं नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि यह अपेक्षा थी कि सरकार 2018 के निवेश की समीक्षा करते हुए श्वेत पत्र जारी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब एक बार फिर 12 हजार करोड़ रुपये के MOU साइन किए जाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जब यह दावे हकीकत में धरातल में उतरेंगे तब पता चलेगा कि इससे राज्य को कितना फायदा हुआ है। कांग्रेस का कहना है कि हकीकत में MOU के आधार पर उत्साहित नहीं हुआ जा सकता है, लेकिन यदि उद्योग पहाड़ चढ़ेंगे, राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिलता है, प्रदेश से पलायन रुकता है तो निश्चित रूप से इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती है।
ये भी पढ़ें : लंदन से आज देहरादून लौटेंगे सीएम धामी, कार्यकर्ता करेंगे जोरदार स्वागत