Harish Rawat Padyatra:मौन उपवास के बाद पदयात्रा करेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत, सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 12 सितंबर को हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था को लेकर मौन उपवास के बाद पदयात्रा करेंगे। चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है। पूर्व सीएम ने कहा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था बदहाल है। रानीपुर मोड़ पर ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई है। भरे बाजार में डकैत मेहमान की तरह आए और उसी तरह गए। अभी तक भी पुलिस डकैती में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 11 सितंबर की शाम तक पुलिस डकैतों को पकड़ने और माल बरामद नहीं करती है तो 12 सितंबर को मैं हरिद्वार की कानून व्यवस्था को लेकर पदयात्रा करूंगा। इससे पहले सुबह 11.15 बजे 15 मिनट का मौन उपवास रखूंगा।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bjp On Harish Rawat Padyatra:हरीश रावत के उपवास पर बीजेपी का तंज, सुर्खियों में छाए रहने का लगाया आरोप

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 12 सितंबर को हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था को लेकर मौन इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कहा हरीश […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में