राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब पहुंच कर दोपहर की अरदास में भाग लिया। इस अवसर पर उन्हें हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से कृपाण व माणा गांव की महिलाओं की तैयार की हुई पंखी भेंट कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल सुबह देहरादून से हेलीकॉप्टर से घांगरिया हैलीपैड पहुंचें। वहां से वे पांच किलोमीटर घोड़े की सवारी करके दोपहर हेमकुंड साहिब पहुंचे। राज्यपाल ने इस मौके पर मौजूद संगत को संबोधित करते हुए प्रेम व भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। हेमकुंड सहिब के कपाट इस बर्ष 25 मई को खोले गए थे। तब से अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन कर चुके हैं। गौरतलब है कि हेमकुंड सहिब की यात्रा का समापन कल 10 अक्टूबर को होगा।
Next Post
Congress On Haryana Result:हरियाणा में मिली हार पर कांग्रेस ने फोड़ा इलेक्शन कमीशन पर ठीकरा, बीजेपी ने किया पलटवार
Wed Oct 9 , 2024