Congress On Nikay Election:नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई सक्रिय, प्रकाश जोशी बने देहरादून जिला प्रभारी

उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस सक्रिय हो गई है। प्रकाश जोशी को देहरादून जिला प्रभारी बनाया गया, प्रकाश जोशी 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनावी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन कर रही है। जोशी ने कहा पार्टी का फोकस एकजुटता और प्रभावशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर है। नगर निकायों के विकास के नाम पर अनदेखी और भ्रष्टाचार हो रहा है। नवीन जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरे के दौरान प्रकाश जोशी प्रदेश और ज़िला स्तर के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य न केवल प्रत्याशियों का चयन करना है, बल्कि चुनाव अभियान को धारदार बनाना और संगठन की मजबूती सुनिश्चित करना है। कांग्रेस का दावा है कि यह चुनाव भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज़ को मजबूत करने का मौका है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand National Games:उत्तराखंड करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी, 28 जनवरी 2025 से होंगे गेम्स

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it भारतीय ओलंपिक संघ ने एक लेटर जारी कर, औपचारिक रूप से ये घोषणा कर दी कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 14 फ़रवरी 2025 के मध्य किया जाएगा। संघ के […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में