9 दिसंबर की रात को जीएमएस रोड की अलकनंदा एनक्लेव कालोनी में ओएनजीसी से रिटायर इंजीनियर 75 वर्षीय अशोक कुमार गर्ग की हत्या पर से दून पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस हत्या के पीछे 2 व्यक्तियों का हाथ सामने आया है, जो किराए का कमरा देखने के लिए रिटायर्ड इंजीनियर के घर में दाखिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने मेज में रखी मकान मालिक की बैंक पासबुक देखी और उस पर दर्ज रकम से उनका ईमान डोल गया। अशोक कुमार गर्ग की हत्या के आरोप में पुलिस ने नवीन कुमार चौधरी निवासी खेडी थाना दौराला जिला मेरठ उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी माउंट फोर्ट एकेडमी के पास इंद्रानगर वसंत विहार और अनंत जैन निवासी बड़े मंदिर के पास जैन मोहल्ला बड़ौत, जिला बागपत उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी अलकनंदा एन्क्लेव जीएमएस रोड को गिरफ्तार कर लिया। आईजी गढ़वाल ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
Next Post
Girl Deh Dahan:देश में पहली बार ढाई दिन की बच्ची का देह दान, हृदय संबंधी रोग से हुआ निधन
Fri Dec 13 , 2024