. उत्तराखंड भाजपा प्रदेशभर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर 25 दिसंबर को पूरे राज्यभर में कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस संबंध में बीजेपी मुख्यालय देहरादून में बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कौठारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसके तहत प्रत्येक बूथ पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता और आम जनमानस वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर अटल जी की कविताओं का वाचन भी किया जाएगा।