Cm Dhami In Rishikesh:सीएम धामी ने ऋषिकेश में की गंगा आरती,अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक देशों व भारत के अनेक राज्यों से आए योग प्रेमियों का भी स्वागत किया।

 

मुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आये योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्यारम्भ के लिए देवभूमि से बढ़कर पवित्र कोई स्थान नहीं हो सकता। उन्होंने नरेंद्रनगर में आयोजित जी-20 समिट का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान दुनिया के विभिन्न देशों से आए मेहमान देवभूमि के आध्यात्म और योग का अनुभव साथ लेकर गए। योग नगरी ऋषिकेश ने भारत ही नहीं अपितु दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है। यही कारण है कि ऋषिकेश दुनिया भर के योग और शांति प्रेमी लोगों की पहली पसंदीदा जगह बन गया है।

 

मुख्यमंत्री ने हर्षिल में प्रधानमंत्री जी के भ्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि अब उत्तराखण्ड राज्य में शीतकाल में भी पर्यटक आएंगे। प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश के लोगों से शीतकाल के समय में उत्तराखण्ड आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखण्ड में ‘घाम तापो पर्यटन’ को भी बढ़ावा देने की बात की है। मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के पर्यटकों को आगामी कुंभ व नंदा राजजात के लिए भी आमंत्रित किया।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Uttarpradesh Samman:सीएम धामी का गजरौला में हुआ स्वागत, यूसीसी लागू होने पर हुआ अभिनंदन समारोह

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला (उत्तर प्रदेश) में उत्तराखण्ड में सर्वप्रथम ‘समान नागरिक संहिता’ लागू किये जाने पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन और क्षेत्रीय लोगों द्वारा किए […]

You May Like

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में