सरकार ने अंत्योदय योजना को एक बार फिर बढ़ाने का निर्णय लिया है अब इस योजना को 2027 तक बढ़ा दिया गया है इस योजना के तहत गरीब परिवारों को साल में तीन सिलेंडर मुफ्त प्रदान किए जाने हैं। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि अंतोदय का दर्शन जनसंख्या के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय का ही था। और उन्हीं के दर्शन को लेकर भाजपा अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम करती है जिसके तहत विद्युतीकरण का कार्य हो सड़क निर्माण कार्य हो या पार्कों के निर्माण का कार्य भाजपा के नाम पर अनेक परियोजनाओं को संचालित कर रही है और समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति को किस प्रकार से विकास की मुख्य धारा के साथ ही समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सके उसके ऊपर कार्य किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि अंतोदय योजना मात्र एक छलावा है सिलेंडर के दाम 1100 के पर पहुंचे हुए है और गरीब मजदूर की रोजाना आय 600 रुपए है। कांग्रेस सरकार के समय सिलेंडर के दाम 400 रुपए थे सरकार को दामों में कटौती करनी चाहिए।